*ईसाई धर्म के लोगों को भूमि आवंटन के विरोध में,सर्व समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल।कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में ईसाई धर्म के लोगों को कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय ST, SC और OBC समुदायों के देवेंद्र टेकाम जिला पंचायत सदस्य,दुर्गूकोंदल सभापति विकास राजूनायक, नंदकिशोर नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, विजय पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज,बिदेसिंह कल्लो, रामचंद्र कल्लो, उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज, रमेश दुग्गा उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज, जगत दुग्गा , अशोक जैन, पीलम नरेटी , सामसिंह नरेटी , नेमा कोमरा, अरूण कल्लो, पीलाराम उयका, दीपक पुडो, उमेश दुग्गा, नरेश कोमरा, जागेश्वर टेकाम, सोहद्रा दुग्गा, अमिता दुग्गा, यशोदा यादव, राधा मण्डावी , देवकी नाग, पार्वती कोरेटी,अमीला दुग्गा,ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से भूमि आवंटन आदेश को निरस्त करने की मांग की।मूल निवासी समुदाय का कहना है कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में उनकी सांस्कृतिक परंपराएं और धार्मिक आस्थाएं सर्वोपरि हैं। यहां गायता, पटेल, सिरहा और मांझी मुखिया द्वारा संचालित देवव्यवस्था का पालन होता है। उनका आरोप है कि ईसाई धर्म के लोग बिना अनुमति के स्थानीय लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे उनकी परंपराओं और देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है।दुर्गुकोंदल क्षेत्र के 141 गांवों में देव व्यवस्था संचालित होती है। मूल निवासियों का कहना है कि कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन से उनकी सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंच सकता है।स्थानीय समुदाय ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जिला पंचायत सदस्य कांकेर देवेंद्र टेकाम,दुर्गूकोंदल सभापति विकास राजू नायक ने कहा कि इस आंदोलन के लिए जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
0 Comments