Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सरपंच संघ अध्यक्ष ने सांसद और विधायक से किया मुलाक़ात,बुनियादी सुविधाओं पर जोर*

*सरपंच संघ अध्यक्ष ने सांसद और विधायक से किया मुलाक़ात,बुनियादी सुविधाओं पर जोर*



दुर्गूकोंदल/कांकेर। सरपंच संघ जिला कांकेर के अध्यक्ष संदीप कुंजाम ने जिले ग्राम पंचायत के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर कांकेर में सांसद भोजराज नाग, विधायक विक्रम उसेंडी और  विधायक आशाराम नेताम से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी ज़रूरी सेवाओं में सुधार पर विस्तृत चर्चा की।

मुलाकात में संदीप कुंजाम ने पंचायतों को मज़बूत करने और गांवों में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर जोर दिया। सांसद और विधायक ने भी जिले के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों और सरपंच संघ के बीच हुई इस बैठक को ग्रामीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रवक्ता मनाकू राम नरेटी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments