*आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय* *उन्मुखीकरण*
*कार्यशाला आयोजन*
दुर्गूकोदल ।जनपद पंचायत दुर्मूकोंदल अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का 6 सितम्बर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया जिसमें जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री आनंद तेता के अध्यक्षता एवं समस्त जनपद सदस्यो के द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र की पुजा अर्चना के पश्चात आदि कर्मयोगी अभियान कार्यक्रम की शुरूआत किया गया जिसके परिकल्पना विश्व के सबसे बडे जनजातीय नेतृत्व में यह अभियान बहुविभागीय समन्वयन और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से लागू किया जा रहा है। यह अभियान कैडर अधारित मॉडल एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर अधारित है उत्तरदायी शासन एवं योजना निर्माण को संस्थागत रूप देने आदिवासी क्षेत्र के अंतिम छोर तक सेवाओ की पहुंच सुनिश्चित किया जाना है। उक्त संबंध में बी.एल. कोमरे, कमलेश साहू, श्रीमती राजेश्वरी मंडावी, कमला सोनवानी ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा संजय वस्त्राकार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और प्रदान संस्था के सदस्यो के द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयो को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र बंजारे एवं आर. के. किशोरे वरिष्ठ करारोपण अधिकारी आर.डी. ठाकुर वि.वि.आ. जनपद पंचायत दुर्गकोंदल के मार्गदर्शन में आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया उपरोक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जनपद सदस्य पीलम नरेटी, विकास राजू नायक, सुलोचना कोरेटी, अमृता कोटिंगला, निर्मला कोवाची, हेमलता उइके, सविता उइके, एवं मनोज किशोरे खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लतीफ सोम खण्ड स्त्रोत समन्वयक, देवकुमारी परिहार, साथ हि समाज सेवी संस्था प्रदान से जयप्रकाश कुलदीप, पिरामल फांउडेशन संस्था से ऋचा गुप्ता एवं सोनल लाल तथा समस्त सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत, समस्त सुपरवाईजर महिला बाल विकास, समस्त पी.आर.पी. उक्त कार्यक्रम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
0 Comments