: *सामुदायिक सहयोग से शिक्षा को नई दिशा: विद्यार्थियों को पुस्तकें और कर्मचारियों को ड्रेस वितरित*
दुर्गूकोदल।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डांगरा में शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करने हेतु एक प्रेरणादायी पहल की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामुला नरेटी एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र नरेटी द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तथा कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों को एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें अपने निजी व्यय से वितरित की गईं।पुस्तक वितरण के दौरान सरपंच रामुला नरेटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे प्रतिभा से परिपूर्ण हैं और आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन एवं सहयोग की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गाँव से अधिक से अधिक विद्यार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययन करें और आगे चलकर ऊँचे पदों पर चयनित होकर अपने परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र नरेटी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी रही, जिसके कारण क्षेत्र के बच्चे अच्छे विद्यालयों में चयनित नहीं हो पाते थे। किंतु पिछले कुछ वर्षों से शिक्षकों की मेहनत और सतत् तैयारी के परिणामस्वरूप अब हमारे विद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा, नवोदय, एकलव्य और प्रयास आवासीय विद्यालय जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं। उन्होंने पालकों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सभी मिलकर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।प्रधान पाठक कमला नरेटी ने इस अभिनव और प्रेरणादायी पहल के लिए सरपंच एवं अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा की दिशा में यह कदम विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने अपेक्षा की कि भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय के विकास में सभी का सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह भी मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। विशेष पहल करते हुए प्रधान पाठक कमला नरेटी ने अपने निजी व्यय से विद्यालय के रसोईया एवं सफाईकर्मी कर्मचारियों को ड्रेस वितरित की, ताकि वे स्वच्छता और विद्यालय के प्रति समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।इस अवसर पर शिक्षक सविता गावड़े, विभा ठाकुर और गेवेंद्र सलाम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों में शिक्षा और स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments