Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बरहेली का आंदोलन समझौते के साथ समाप्त, सड़क मरम्मत और मूलभूत सुविधाओं का मिला आश्वासन*

 *बरहेली का आंदोलन समझौते के साथ समाप्त, सड़क मरम्मत और मूलभूत सुविधाओं का मिला आश्वासन*



दुर्गूकोदल।विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम बरहेली में सड़क की बदहाल स्थिति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब समझौते के साथ समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, प्रतिदिन सड़क पर पानी का छिड़काव, भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और समय-समय पर दमकसा से ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोदल तक सड़क की देखरेख जैसे मुद्दों पर कंपनी और प्रशासन से लिखित आश्वासन प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त बरहेली गांव में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स और पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया। आंदोलन की समाप्ति के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेता, जनप्रतिनिधि तथा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे। आंदोलन को समर्थन देने वालों में भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना सहित सर्वदलीय नेताओं की उपस्थिति ने ग्रामीणों के हौसले को और मजबूत किया।ग्राम पंचायत बरहेली की सरपंच प्रिया दुष्यंत वाडिवा ने कहा कि यदि तय समयावधि के भीतर एडगुड माइंस (चेमल) के कर्मचारी और प्रबंधन इन कार्यों को पूर्ण नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में आंदोलन और भी बड़े स्वरूप में किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण अब मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं हैं।ग्रामीणों ने आंदोलन के शांतिपूर्ण समाधान पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि प्रशासन और कंपनी अपने वादों पर अमल करेगी। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि यदि वादे पूरे नहीं किए जाते, तो वे ग्रामीणों के साथ खड़े होकर अगले चरण में आंदोलन को समर्थन देंगे।

Post a Comment

0 Comments