Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोदल में रुक-रुक कर हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता*

 *दुर्गूकोदल में रुक-रुक कर हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता*


दुर्गूकोदल, 24 सितंबर 2025।


अंचल में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। आज दिनभर में 9.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, अब तक दुर्गूकोदल क्षेत्र में कुल 1553.7 मिमी बारिश हो चुकी है।लगातार हो रही वर्षा से जहां एक ओर मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। खेतों में अधिक पानी भरने और मौसम अनुकूल न रहने से धान सहित अन्य फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। खासकर कटाई के नजदीक पहुंची फसलों पर बेमौसम बारिश का खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीण इलाकों में पानी जमा होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई कच्ची सड़कों पर कीचड़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बारिश का सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रहता है तो फसलें सड़ने और गिरने की स्थिति में आ सकती हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments