Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नौ सूत्रीय मांगो को लेकर कृषि अधिकारियों का काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन*

 *नौ सूत्रीय मांगो को लेकर कृषि अधिकारियों का काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन*    



दुर्गूकोंदल ।छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर  विकासखंड दुर्गुकोंदल के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी नौ सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दुर्गूकोंदल ब्लॉक अध्यक्ष श्री रुपेश कुमार नेताम ने कहा की शासन का ध्यानाकर्षण करने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर चरणबद्ध सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आज पहला दिन दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा अपनी लंबित मांगो की पूर्ति हेतु विरोध स्वरूप कालीपट्टी लगाकर विभागीय कार्य किया गया ब्लॉक अध्यक्ष ने शासन से अपील करते हुए कहा शीघ्र ही कृषि अधिकारियों की लंबित 9 सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा करें।वेतनमान संशोधन  करके तकनीकी वेतनमान 43 सौ ग्रेड पे किया जाए।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एंव कृषि विकास अधिकारी के कार्य क्षेत्र का पुननिर्धारण .मासिक स्थाई भत्ता में वृद्धि कर रुपए पच्चीस सौ करने हेतु।.विभागीय कार्य सम्पादन हेतु मोबाईल इंटरनेट लैपटॉप स्टेशनरी इत्यादि हेतु संसाधन भत्ताविभगीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्रीय भत्ता।.मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु।ग्रामीण कृषि विस्तारअधिकारियों एंव कृषि विकास अधिकारियों की डियूटी गैर विभगीय कार्यो फसल गिरदावरी डिजिटल क्रॉप सर्वे सड़को को मवेशी मुक्त करने गठित दल, ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी धान उपार्जन केंद्र प्रभारी अधिकारी ट्रस्टेड पर्सन नोडल अधिकारी धान खरीदी नाका जांच प्रभारी,धान खरीदी ट्रस्टेड पर्सन बायोमेट्रिक फिंगर कार्य ,धान खरीदी निगरानी समिति नियद नेल्लानार  स्कूलों परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर कार्य पीएम आवास सर्वे एंव नोडलअधिकारी डियूटी किसान क्रेडिट कार्ड योजना आयुष्मान कार्ड वंदन इत्यादि ।.कृषि आदान सामग्री लैम्पसों में भंडारण करने एंव डीबीटी प्रणाली लागू करने ।.ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद में विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments