Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: किसान के खेत में गिरा बिजली का पोल, विभाग ने लकड़ी का पोल लगाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा*

*किसान के खेत में गिरा बिजली का पोल, विभाग ने लकड़ी का पोल लगाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा*


*खेत में गिरे बिजली के पोल की जगह लकड़ी का पोल खड़ा, हर वक्त हादसे का खतरा*



*दुर्गूकोंदल।* ग्राम दौड़काएनहुर में बिजली विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। किसान उमेश पोटाई के खेत में कुछ समय पहले बिजली का पोल गिर गया था। शिकायत करने के बावजूद नया पोल लगाने के बजाय विभाग ने अस्थाई तौर पर लकड़ी का पोल खड़ा कर दिया, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।किसान उमेश पोटाई ने बताया कि खेत में बिजली का पोल गिरने के बाद उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत की, लेकिन विभाग ने कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। अस्थाई रूप से लगाए गए लकड़ी के पोल पर बिजली के भारी तारों का भार है, जो कभी भी गिर सकता है और जान-माल का नुकसान कर सकता है।गांव के अशोक जाड़े,अमर जाड़े ,रजऊ नरेटी,दिनेश पोटाई, मानसिंह जाड़े, राजकुमार जैन ने भी इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि लकड़ी का पोल न केवल खतरनाक है, बल्कि यह विभाग की लापरवाही और अनदेखी को भी दिखाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते नया पोल नहीं लगाया गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।किसान उमेश पोटाई और ग्रामीणों ने विभाग से तुरंत नया बिजली का पोल लगाने और समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।


*CG VISION TV DURGUKONDAL*

Post a Comment

0 Comments