खैरागढ़ के शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे
स्थान - खैरागढ़
*खैरागढ़:शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के शासकीय प्राथमिक शाला, देवरी के सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्री राजेश कुमार प्रजापति को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक-कल्याण प्रतिष्ठान, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार - 2025 प्रदान किया गया। इसके साथ ही, उनके प्रेरणादायक कार्यों के लिए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से भी नवाजा गया है।
राजधानी रायपुर में 5 सितंबर को आयोजित एक गरिमामय समारोह में श्री प्रजापति को उनकी उल्लेखनीय लोक सेवा, अनुकरणीय अध्यापन और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए इक्कीस हजार रुपये का चेक, शॉल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, शिक्षा मंत्री माननीय गजेन्द्र यादव जी, शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी जी, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के संचालक ऋतु राज रघुवंशी जी के साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
00नवाचार और समर्पण की मिसाल हैं शिक्षक राजेश
श्री राजेश कुमार प्रजापति पिछले 17 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगा रहे हैं। वे परंपरागत शिक्षण के साथ-साथ नवीन तकनीकों का बेहतरीन इस्तेमाल कर पढ़ाई को रोचक और प्रभावी बनाते हैं। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर उपहार में दिया, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें। उनकी निस्वार्थ सेवा की भावना इस बात से भी पता चलती है कि उन्होंने "शिक्षादूत अलंकरण सम्मान" में मिली पूरी राशि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समर्पित कर दी।
श्री प्रजापति किताबी ज्ञान से परे बच्चों के कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देते हैं। इसके लिए वे हर शनिवार को 'बैगलेस दिवस' का आयोजन करते हैं, जहाँ बच्चे रचनात्मक गतिविधियों जैसे क्राफ्ट वर्क, मूर्ति कला, रंगोली और अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी चीजें बनाना सीखते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने स्कूल में 'बाल कैबिनेट' का गठन कर बच्चों में अनुशासन, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जिम्मेदारी की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास किया है।
श्री राजेश कुमार प्रजापति का समर्पण और उनके द्वारा किए जा रहे नवाचार उन्हें एक सृजनात्मक और प्रेरणादायक शिक्षक के रूप में स्थापित करते हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उनका यह सम्मान पूरे खैरागढ़ जिले के लिए गौरव का विषय है।
0 Comments