Ticker

6/recent/ticker-posts

Pandariya: पोषण माह अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 पंडरिया                    

दिनांक  -16-10 -2025                  

 पोषण माह अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन





 पंडरिया - सामुदायिक भवन में एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ   इस दौरान पंडरिया परियोजना अधिकारी कोशलेश देवांगन  द्वारा पोषण माह 2025 की थीम "आज मौका है" स्वस्थ व्यवहार से स्वस्थ भविष्य पर विस्तार से जानकारी दी जिसमें मोटापे से बचाव, बच्चों की नियमित देखभाल और शिक्षा, प्रकृति का संरक्षण, शिशु पोषण, साझी जिम्मेदारी पर विस्तार से जानकारी दी,साथ ही बाल  विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के बारे में जानकारी देकर विकासखंड को बाल विवाह मुक्त करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया गया, सेक्टर पर्यवेक्षक अंजना दुबे द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 75 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ लिया,इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों

द्वारा नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति प्रदर्शन किया, अतिथियों द्वारा गोदभराई और अन्नप्रासन भी कराया गया, मुख्य अतिथि  नंदनी साहू के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ व्यवहार को अपनाकर बच्चों का स्वस्थ भविष्य बनाने हेतु आह्वान किया गया, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदीके सपने को साकार करने की बात कही गई एवं बाल विवाह जैसे बुराई से जड़ से खत्म करने का आह्वान किया गया।      पोषण माह  जागरूकता कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू, एवं विशिष्ट अतिथि पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्यगण दिनेश  कोसरिया अंजनी साहू, राजकुमार नेताम, पंडरिया नगरपालिका के समस्त पार्षदगण चंद्रभान, अनुराग सिंह ठाकुर, मुकेश सावरा एवं क्षेत्र के गणमान्य  राजू साहू,  रमेश साहू, दिलीप चंद्रवंशी,  माखन साहू,  तुषार चंद्रवंशी, रामप्रकाश धुर्वे, स्वारत साहू , सहित विभागीय परियोजना अधिकारी कोशलेश देवांगन सेक्टर पर्यवेक्षक समस्त कर्मचारी  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments