लोकेशन धमतरी
संजय कुमार
धमतरी में मेडिकल विज्ञापन के नाम पर इलाज का खेल! बिना लाइसेंस के चल रहा संदिग्ध इलाज, नागरिकों में आक्रोश...
धमतरी (छत्तीसगढ़)।
धमतरी जिले में मेडिकल विज्ञापन के आड़ में संदिग्ध इलाज का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि “रोशन पटेल” नामक व्यक्ति बिना किसी चिकित्सकीय पंजीयन या लाइसेंस के लोगों का इलाज कर रहा है।
यह व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताकर अख़बारों और सोशल मीडिया में बड़े-बड़े विज्ञापन दे रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस झूठे प्रचार के चक्कर में कई मरीजों ने इलाज करवाया और बाद में उन्हें गंभीर स्वास्थ्य परेशानियाँ झेलनी पड़ीं।
नागरिकों ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की माँग की है।
लोगों का कहना है — “अगर यह व्यक्ति वाकई बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर हुए इलाज कर रहा है, तो यह जनता के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ है।”
जानकारों का कहना है कि ऐसे मामलों में “छत्तीसगढ़ उपचारगृह एवं रोगोपचार स्थापनाएँ (अनुज्ञापन) अधिनियम, 2010” और “मेडिकल काउंसिल एक्ट” के तहत सख़्त दंड का प्रावधान है।
धमतरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से भी मांग की गई है कि वे मामले की जांच कर स्पष्ट करें —
क्या इस व्यक्ति के पास वैध पंजीयन और चिकित्सकीय योग्यता है या नहीं?
> जनता की मांग है कि प्रशासन तुरंत जांच करे और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके।
0 Comments