Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: गुण्डरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम पांगरी में ठेठवार (यदुवंशी) समाज एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित मातर महोत्सव एवं मंडई मेला में शामिल हुए।*

 बालोद 

लोकेशन-पांगरी

तारीख 25/10/25


 गुण्डरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम पांगरी में ठेठवार (यदुवंशी) समाज एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित मातर महोत्सव एवं मंडई मेला में शामिल हुए।* 






*माननीय विधायक जी ने कहा कि यह मातर उत्सव केवल आस्था का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, एकता और सामाजिक सद्भाव का भी प्रतीक है।ऐसे आयोजन न केवल हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हैं, बल्कि समाज में आपसी मेलजोल, स्नेह और भाईचारे के दीप भी प्रज्वलित करते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों के उत्साह और आत्मीय सत्कार के लिए हृदय से आभार किए।*



रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments