CGVTV संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......
बेलगहना...
आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागांव का आँगन गर्व और उल्लास से भर गया।
निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जब बालिकाओं को साइकिलें मिलीं, तो स्कूल परिसर तालियों और खुशी के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। दीप प्रज्वलन के बाद मंचासीन अतिथियों ने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला सदस्य व सभापति निरंजन पैकरा ने कहा —
> “पहले कहा जाता था — बेटियाँ घर सँभालेंगी,
अब कहा जाता है — बेटियाँ देश सँभालेंगी!
साइकिल के साथ अब उनके सपनों ने भी रफ़्तार पकड़ ली है।”
मंच पर मौजूद विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर राजपूत, जनपद सदस्य रोहिणी नेटू यादव,सरपंच ग्राम पंचायत कोनचरा गणपत मरावी,
सरपंच मिट्ठू नवागांव शिव सिंह पैकरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवमान सिंह खुसरो, सेवा निवृत शिक्षक होसल, बृजपाल सर, गोपाल सिंह पैकरा, पंचायत प्रतिनिधिगण, पंचू यादव, रविशंकर यादव, उपसरपंच विश्वनाथ यादव, देवकी बाई पैकरा व शाला स्टॉफ प्रबंध समिति ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि सरकार की यह योजना सिर्फ़ साइकिल नहीं, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला साधन है।
विशिष्ट अतिथि नेटू यादव ने कहा जहाँ पहले आठवीं कक्षा के बाद कई बालिकाओं की पढ़ाई रुक जाती थी, अब वही साइकिल उन्हें शिक्षा और सफलता की मंज़िल तक पहुँचा रही है। निःशुल्क सायकल वितरण बालिका शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
अंत में निरंजन पैकरा ने फीता काटकर 35 बालिकाओं को साइकिलें वितरित कीं और कहा —
> “अब बेटियाँ साइकिल पर नहीं, अपने सपनों पर सवार होंगी।”
कार्यक्रम का समापन “बेटी पढ़ेगी, समाज बढ़ेगा” के जोशीले नारों और मुस्कुराती बेटियों की चमक से हुआ।
मिट्ठू नवागांव की धरती पर अब बेटियाँ थमने नहीं वालीं —
हर पैडल के साथ उनका सपना भी दौड़ रहा है!



0 Comments