Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव पुलिस द्वारा 113 गुम मोबाईल किमती लगभग 17 लाख रूपये को मोबाईल धारको को वापस किया गया।

 जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

राजनांदगांव पुलिस द्वारा 113 गुम मोबाईल किमती लगभग 17 लाख रूपये को मोबाईल धारको को वापस किया गया। 

जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा सी.ई.आई.आर. पोर्टल के माध्यम से विगत 01 माह में 113 गुम मोबाईल  बरामद कर मोबाईल स्वामी को वितरण किया गया। 

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गुम हुए 45 नग मोबाईल किमती लगभग 07 लाख रूपये को ढुंढ कर किया मोबाईल स्वामी को सुपुर्द। 

सी.ई.आई.आर. पोर्टल के माध्य से जिले के विभिन्न थानो द्वारा इस माह 68 गुम मोबाईल खोज कर वितरण किया गया है।

थाना बसंतपुर द्वारा बरामद गुम मोबाईल फोन को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा जन संवाद कक्ष में मोबाई मालिकों को मोबाईल फोन सुपुर्द किया गया।

गुम मोबाईल पाकर प्रार्थियों द्वारा जिला राजनांदगांव पुलिस का आभार व्यक्त किये। 

आम जनता से आपेक्षा है कि गुम मोबाईल मिलने उपरान्त, उनका उपयोग न करते हुए, नजदीकी थाना में जमा करने हेतु किया गया अपील। 

आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेगी। 





       पुलिस अधीक्षक  राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0), नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा सी.ई.आई.आर. पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाईल खोज कर वितरण किया गया जिसमें थाना बसंतपुर में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में विगत 01 माह में सब से अधिक 45 नग मोबाईल खोजा गया है जिसकी किमती लगभग 07 लाख रूपये है इसी प्रकार सायबर सेल द्वारा 05 मोबाईल, कोतवाली द्वारा 21 मोबाईल, सोमनी द्वारा 17 मोबाईल, डोंगरगढ़ द्वारा 07 मोबाईल, छुरिया द्वारा 07 मोबाईल, बोरतलाव द्वारा 04 मोबाईल, डोंगरगांव द्वारा 01 मोबाईल, घुमका द्वारा 06 मोबाईल कुल 113 नग गुम मोबाईल कीमती लगभग 17 लाख रूपये को राजनांदगांव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। 

        मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा आज दिनांक 17.10.2025 को जनसंवाद कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में बरामद हुए सभी मोबाईलों को प्रार्थियों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान  राहुल देव शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, एमन साहू निरीक्षक थाना प्रभारी बंसंतपुर राजनांदगांव, सायबर से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे मोबाईल मालिकों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगाव पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस का अभार व्यक्त किया गया। 

           आम जनता से अपील है कि गुमे हुए मोबाईल प्राप्त होने उपरान्त, उनका उपयोग न करते हुए गुम मोबाईल को किसी नजदीकी थाना में जमा करें। आगे भी जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेगी।

          उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति, भुनेश्वर जायसी, फागू राम साहू, सुनील ठाकुर, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी

Post a Comment

0 Comments