*सिहारी में कल्लो परिवार का नाग बूढ़ा देव दशहरा पर्व धूमधाम से सम्पन्न*
*पारंपरिक आस्था और एकता का प्रतीक बना देव दशहरा उत्सव*
दुर्गूकोदल।विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहारी में रविवार को कल्लो परिवार द्वारा परंपरागत नाग बूढ़ा देव का देव दशहरा पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। यह आयोजन परिवार और समाज की एकजुटता, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक बना।कार्यक्रम में नागदेव बूढ़ा देव पेनवो की विधिवत पूजा-अर्चना कर आराधना की गई।पूजा-अनुष्ठान का संचालन परिवार के शिवप्रसाद कल्लो (पेनवो), गायता शिवलाल कल्लो, सोमजी दुग्गा, दुलुमसिंह कल्लो, जग्गूराम कल्लो, नवल सिंह कल्लो, उमेंद्र कल्लो, नाथूराम कल्लो, रामचंद्र कल्लो, लालजी कल्लो, देवसिंह कल्लो, दीपक कल्लो, एकनाथ कल्लो, और आत्मा कल्लो सहित समस्त कल्लो परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
देव दशहरा पर्व के अवसर पर महाराष्ट्र, कांकेर, नारायणपुर, बालोद तथा अन्य जिलों एवं प्रांतों से आए कल्लो परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से पूजा में भाग लिया और अपनी पारंपरिक नृत्य-गीत कीप्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर परिवारजनों ने कहा कि “नाग बूढ़ा देव हमारे आराध्य देव हैं, जिनकी पूजा से परिवार और समाज में सुख, समृद्धि और एकता बनी रहती है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं और आने वाली पीढ़ियों को भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कल्लो परिवार का यह देव दशहरा उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाजिक मेल-मिलाप, परंपरा और एकता का जीवंत उदाहरण बन गया।
0 Comments