डोंगरगढ़ (आई सी आई सी बैंक) से केसीसी लोन दिलाने वाले एजेंट अर्पित देवगांव पर धोखाधड़ी का आरोप किसान द्वारा लगाया गया हैं,
डोंगरगढ़ में एक और बैंक केसीसी लोन को लेकर विवाद सामने आया हैं। जिसमें किसान द्वारा एजेंट ऊपर आरोप लगाया गया ,किसान द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को लिखित शिकायत दिया गया हैं।
एक वर्ष पूर्व (आई सी आई सी बैंक) के एजेंट बताते हुए अर्पित देवागन डोंगरगढ़ से लोन दिलाने की बात करने किसान के घर पहुंचे और अपने आप को बैंक का एजेंट बताया,
किसान के द्वारा एजेंट को जानकारी दिया यूनियन बैंक में 14 लाख का लोन हैं,एजेंट द्वारा बोला आपको 35 लाख का लोन फायनेश कर देंगे और 14 लाख टेकओवर कर देंगे बोला गया , किन्तु एजेंट अर्पित देवांगन द्वारा कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करते हुए खुद पैसा का हरण किया और मेरे ऊपर कर्ज चढ़ा दिया,
अतिरिक्त कर्ज की जिम्मेदार अर्पित देवांगन एवं ओमकार साहू को बताया जा रहा हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एजेंट अर्पित देवांगन द्वारा किसान को धमकी दिया जा रहा है।जेल जाऊंगा तो आपका पैसा वापस कोई नहीं करा पाएगा,
अर्पित देवांगन द्वारा किसान को यहां धमकी दिया गया किसी के पास शिकायत किए और मैं जेल गया तो आपको पैसा वापस नहीं होगा,पैसा वापसी की लालच एवं धमकी किसान को दिया जा रहा हैं।,
डोंगरगढ़ बैंक एक्सिस बैंक का मामला शांत नहीं हुआ और केसीसी लोन दिलाने के नाम से आई सी आई बैंक एजेंट अर्पित देवांगन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा हैं।
अर्पित देवांगन द्वारा यहां आरोप गलत एवं आपसी लेन देन की बात किया जा रहा किंतु इतने ज्यादा रकम की लेनदेन किस विषय में हुआ यहां नहीं बता पाया अब आगे देखने वाली बात है कितने लोगों का मामला और सामने आएगा,
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments