Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नए खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव सिंह ने संभाला पदभार

 *नए खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव सिंह ने संभाला पदभार*


 *पूर्व बीईओ एस.पी. कोसरे बने सहायक संचालक, काकेर* 



दुर्गूकोदल। खंड शिक्षा कार्यालय दुर्गूकोदल में आज नए खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्री विप्लव सिंह ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका  स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं।पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. कोसरे का स्थानांतरण होकर उन्हें सहायक संचालक, जिला शिक्षा कार्यालय कांकेर के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पदभार ग्रहण करने के बाद विप्लव सिंह ने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयों में अनुशासन और संसाधनों का समुचित उपयोग हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी से सामूहिक सहयोग की अपील की।कर्मचारियों ने विश्वास जताया कि नए बीईओ के नेतृत्व में दुर्गूकोदल क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएंगे।इस अवसर पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments