Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जांच पूरी होने तक वन भूमि पर निर्माण रोकने की मांग, सटेली ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन*

 *जांच पूरी होने तक वन भूमि पर निर्माण रोकने की मांग, सटेली ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन*



*दुर्गूकोंदल।* ग्राम सटेली के समस्त ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर वन भूमि खसरा नंबर 199 में श्रीमती सावित्री भुआर्य द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।ग्रामवासियों ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने इस मामले में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण ग्रामीणों को दोबारा ज्ञापन सौंपने पर मजबूर होना पड़ा।ग्रामवासियों का कहना है कि श्रीमती सावित्री भुआर्य एक शासकीय कर्मचारी हैं, और नियमों के अनुसार शासकीय कर्मचारियों को वन भूमि पट्टा नहीं दिया जा सकता। इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है, और जांच अभी जारी है। बावजूद इसके, उन्होंने 0.32 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।जब ग्रामीणों ने उनसे जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य रोकने को कहा, तो उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया, जिससे गांव में शांतिभंग की स्थिति उत्पन्न हो गई है।ग्रामवासियों ने मांग की है कि जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए तत्काल स्थगन आदेश जारी किया जाए।साथ ही तत्काल पट्टा निरस्त करने की मांग गई है।ज्ञापन देने वालों में पीलम नरेटी, बलराम टेपरिया, नरेंद्र बारला, पुनीत कुमार, देवनाथ राना,अजय राना, कृष्णा पटेल, घमेश्वर नरेटी   अगनू राम, रमेश कुमार सहित समस्त ग्रामवासी शामिल थे।

*सीजी विजन टीवी*

Post a Comment

0 Comments