*दुर्गूकोदल में कांग्रेस ने चलाया ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान*
*जनता से समर्थन जुटाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में किया संपर्क अभियान*
दुर्गूकोदल।प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे विरोध अभियान के तहत ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोदल में आज ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों से समर्थन लेते हुए हस्ताक्षर कराए।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री शोपसिंह आचला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गोपी बढ़ई के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभियान का आयोजन साप्ताहिक हाट-बाजार क्षेत्र में किया गया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकों के बीच पहुंचकर प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के उद्देश्य से हस्ताक्षर कर समर्थन देने की अपील की।इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री आनंद तेता, कृषि सभापति सुलोचना सोमदेव कोरेटी, पूर्व सरपंच धनेश नरेटी, नरेंद्र जैन, महत्तम दुग्गा, दीनदयाल पटेल, रजमन कोवाची, सुखचंद प्रजापति, हृदय बघेल, अनूप दीवान, मोहन मंडावी, सियाराम पोटाई, हीरा कोमरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह अभियान जनता की आवाज़ और लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित रखने का एक माध्यम है। उनका कहना था कि चुनाव जनादेश का सम्मान होना चाहिए और जनता की इच्छा सर्वोपरि है। कार्यक्रम के दौरान बाजार क्षेत्र में लोगों की अच्छी भागीदारी दिखाई दी।
नेताओं ने दावा किया कि आने वाले समय में यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर तक संचालित किया जाएगा और क्षेत्रवार जनसमर्थन जुटाया जाएगा।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से समाप्त हुआ।


0 Comments