Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: लोहत्तर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पुण्यतिथि पर उन्हें किया गया नमन

 लोहत्तर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पुण्यतिथि पर उन्हें किया गया नमन


राष्ट्रीय एकता का अर्थ और देश के सभी लोगों का एक-दूसरे के प्रति सम्मान और एकता की भावना रखना लौह पुरुष के जीवनी से सिखने को मिलता है :- विकास राजु नायक



दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत थाना लोहत्तर के नेतृत्व में आज ग्राम लोहत्तर में थाना लोहत्तर और हाई स्कूल लोहत्तर संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच समन्वय एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवनी को जनता तक पहुंचाने के लिए शपथ ग्रहण मुख्यातिथि के द्वारा एवं एकता के सन्देश को फैलाने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग से रन फॉर यूनिटी (सद्भावना दौड़) का आयोजन किया गया |  जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जनपद सभापति एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास राजु नायक एवं अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण नामदेव थाना प्रभारी लोहत्तर ने की| ग्राम पटेल कंवल दीवान, दुवारू मंडावी, प्राचार्य सुशील साहु, दिनेश ठाकुर, धना तारम, तेज आमले, नरेश दीवान अतिथि के रूप में शामिल हुए | इस अवसर पर मुख्यातिथि विकास राजु नायक जनपद सभापति दुर्गूकोंदल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता हमारे देश की समृद्धि और विकास की आधारशिला हैं। जब एक देश के सभी नागरिक एकजुट होकर अपने देश के लिए काम करते हैं, तभी वह देश मजबूत और सफल होता है। राष्ट्रीय एकता का अर्थ है देश के सभी लोगों का एक-दूसरे के प्रति सम्मान और एकता की भावना रखना। राष्ट्रीय एकता राष्ट्र को मजबूत, स्थिर और समृद्ध बनाती है। यह विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देती है, देश के विकास को गति देती है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाती है। एकता के बिना, देश विभाजनकारी ताकतों और बाहरी आक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकता है। भारत जैसे देश में विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और जातियों के लोग रहते हैं और राष्ट्रीय एकीकरण का उद्देश्य न केवल उन्हें एक साथ बांधना है, बल्कि उन्हें रहने और समृद्ध होने के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करना भी है। राष्ट्रीय एकीकरण देश की स्थिरता बनाए रखने और उसके विकास में मदद करता है भारत का सर्वश्रेष्ठ समय, राष्ट्रीय एकता के नाम राष्ट्रीय एकता का अर्थ है कि देश के विभिन्न समुदायों, धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोग आपसी मतभेदों के बावजूद एक साथ मिलकर एक मजबूत और अखंड राष्ट्र का निर्माण करते हैं। यह केवल शारीरिक उपस्थिति नहीं, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और वैचारिक निकटता की भावना है, जिसमें सभी नागरिक अपने देश की समृद्धि, सुरक्षा और साझा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं।थाना प्रभारी नामदेव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस में रन फॉर यूनिटी हमें पुलिस और ग्रामीणों के बीच तालमेल आपसी विश्वास, पारदर्शिता और नियमित संवाद पर आधारित होता है। यह सहयोग अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करता है, जिसके लिए पुलिस समुदाय-आधारित कार्यक्रमों और स्थानीय ज्ञान का उपयोग करती है। इसके लिए पुलिस को गांवों में नियमित दौरा करना, स्थानीय समुदाय की समस्याओं को सुनना और उनकी सहायता से प्रभावी रणनीति बनाना आवश्यक है, जिससे सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बन सके| इस अवसर पर थाना स्टॉप पवन मरकाम, अमृत कोमरा, मनीष चालकी, हमेश्वर दीवान, रजऊ टांडिया, सुरेश नेताम, संदीप हिड़को, विश्राम दुग्गा, दयाराम नायक, इतवारू जाम्बुलकर, कमलेश मंडावी, कोटवार बुधदेव नाग सहित सैंकड़ो ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल हुए |

Post a Comment

0 Comments