*प्राथमिक शाला खेड़ेगांव में संकुल प्राचार्य का दौरा,शिक्षकों को दिए दिशा निर्देश*
दुर्गूकोदल।।विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत प्राथमिक शाला खेड़ेगांव (संकुल केंद्र कोड़े) में आज संकुल प्राचार्य श्री बाबूलाल कोमरे द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया।श्री कोमरे ने शिक्षकों से विद्यालय संचालन, छात्र उपस्थिति, शिक्षण विधि और मूल्यांकन पद्धति पर चर्चा करते हुए शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने विद्यार्थियों से भी संवाद करते हुए अध्ययन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने और नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील की।संकुल प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की वास्तविक पूंजी है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।विद्यालय परिवार ने उनके सुझावों को सराहा और शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
0 Comments