Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: KCG पुलिस का प्रशंसनीय कार्य 3 लाख के 27 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए

## KCG पुलिस का प्रशंसनीय कार्य 3 लाख के 27 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए


संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे खैरागढ़ 


*खैरागढ़: केसीजी (KCG) जिला पुलिस ने दीपावली से ठीक पहले एक बेहद सराहनीय कार्य किया है, जिसके तहत ₹3 लाख से अधिक मूल्य के 27 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए हैं। इस प्रयास से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने केसीजी पुलिस की जमकर सराहना की।



यह कार्य 07 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक विशेष "गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम" में किया गया। जिला केसीजी पुलिस की साइबर टीम ने बेहतरीन तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों, जिलों और नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से इन मोबाइलों को बरामद किया। नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों से रिकवरी करना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पार किया।


गुम हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के मन में खुशी और चेहरे पर संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने केसीजी पुलिस और साइबर टीम के इस प्रयास के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 02 सितंबर 2025 को पुलिस ने 80 गुम हुए मोबाइल की सफलतापूर्वक रिकवरी कर उनके स्वामियों को वापस किए थे। जिला केसीजी पुलिस टीम ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी गुम मोबाइलों की रिकवरी का यह सराहनीय प्रयास जारी रहेगा, जिससे लोगों को उनके खोए हुए कीमती सामान वापस मिल सकें। 

Post a Comment

0 Comments