बिजली दर वृद्धि, जर्जर सड़कों और तेंदूपत्ता संग्रहकों की उपेक्षा पर कांग्रेस का हल्लाबोल,राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,
दुर्गूकोदल।लगातार बढ़ती बिजली दरों, क्षेत्र की जर्जर सड़कों, और तेंदूपत्ता संग्रहकों की उपेक्षा को लेकर दुर्गूकोदल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोदल में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विष्णु देव सरकार बनने के बाद से प्रदेश में बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय जनता बेहद परेशान है। प्रदर्शन के अंत में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली दरों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आनंद तेता ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया गया है। बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गरीबों को त्रस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गूकोदल ब्लॉक में सड़कों की स्थिति अत्यंत दुर्दशापूर्ण है। गड्ढों से भरी सड़कों पर यात्रा करना मुश्किल हो गया है, जबकि सरकार सुशासन महोत्सव मनाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है।जनपद अध्यक्ष गोपी बढाई ने कहा कि हम क्षेत्र के गरीब और आदिवासी नागरिकों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिजली बिल में वृद्धि और सड़कों की बदहाली ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सुधार नहीं किया तो ब्लॉक मुख्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन रघुनंदन गोस्वामी, धनेश नरेटी, दीनदयाल पटेल, सुखचंद प्रजापति, हीरालाल को, भाव सिंह मांडवी, शुभम पांडे, भागीरथी निषाद, नरसूराम हिडको, मेहरू राम हिंडको, रजमन कोवाची, रसालू गावड़े, राजू सांघोडिया, पूरन बघेल, प्रमोद हिडको, कैलाश नायक, मेघनाथ सिन्हा दिलीप कोवाची एवं विभिन्न जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि जनता की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

0 Comments