Ticker

6/recent/ticker-posts

Raipur: दीपावली पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात – 17 व 18 अक्टूबर को वेतन का अग्रिम भुगतान

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 

दीपावली पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात – 17 व 18 अक्टूबर को वेतन का अग्रिम भुगतान


रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन ने दीपावली पर्व के अवसर पर राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर अक्टूबर माह के वेतन का अग्रिम भुगतान 17 और 18 अक्टूबर 2025 को करने के निर्देश जारी किए हैं।



सामान्यतः कर्मचारियों का वेतन माह के अंतिम दो कार्य दिवसों में दिया जाता है, परंतु दीपावली पर्व को देखते हुए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है कि अक्टूबर माह का वेतन निर्धारित समय से पूर्व जारी किया जाएगा। इस हेतु सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वेतन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करें।


वित्त विभाग के उप सचिव ऋषभ कुमार पाराशर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 18 अक्टूबर (शनिवार) को भी राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय खुले रहेंगे, ताकि कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कोई बाधा न आए।


आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि मजदूरी, मानदेय, पारिश्रमिक आदि मदों में भी नियमानुसार अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के निगम, मंडल, आयोग, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय एवं सार्वजनिक उपक्रम भी अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार अग्रिम वेतन भुगतान पर विचार कर सकते हैं।


इस निर्णय से लाखों सरकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है, क्योंकि दीपावली पर्व से पूर्व वेतन मिलने से त्योहार की तैयारी सुगमता से की जा सकेगी।

Post a Comment

0 Comments