Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम सिहारी में नेटवर्क समस्या के कारण ग्रामीणों को राशन प्राप्त करने में हो रही परेशानी*

 *ग्राम सिहारी में नेटवर्क समस्या के कारण ग्रामीणों को राशन प्राप्त करने में हो रही परेशानी*



दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम सिहारी में मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण ग्रामीणों को शासन से मिलने वाले राशन को प्राप्त करने में भारी परेशानी हो रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण ग्रामीणों को नेटवर्क की आवश्यकता होती है, लेकिन नेटवर्क नहीं  होने के कारण हितग्राही समय पर  राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।ग्राम सिहारी, तुमरीटोला, मर्रामपानी, रेंगाटोला और ठाडाकडा के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शासन-प्रशासन से मांग की है कि राशन वितरण केंद्र सिहारी को ऑफलाइन किया जाए या नेटवर्क की  व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे  ।यह जानकारी सिहारी के सरपंच रामप्रसाद गावडे,दीपक कल्लों जिला प्रवक्ता सर्व आदिवासी समाज, जीवन कोमरा, रुपेश जैन ने दी।

Post a Comment

0 Comments