लोकेशन बालोद
संजय कुमार
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने अपनी टीम के साथ SIR के जागरूकता के लिए किया जनसम्पर्क ....*
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर SIR के प्रदेश प्रभारी श्री अजय चंद्राकर जी के मार्गदर्शन से नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने अपने टीम के साथ बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 4, 3, 6, 19 मे वार्डवासियों के घर-घर जाकर लोगों को *स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR)* से संबंधित जानकारी दी।
श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने लोगों से अपील किया कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को अपना सहयोग कर सफल बनावे, जिससे मतदाता सूची को शत- प्रतिशत त्रुटि रहित बनाया जा सके।
वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर BLO के कार्यों का निरीक्षण किया और उन्हें निर्देशित किया कि लोगों के SIR फॉर्म को भरे और उनकी समस्याओं का निराकरण करके इस प्रक्रिया को सरल बनाएं।
इस मौके पर सम्माननीय जनों में राकेश यादव पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल बालोद, पार्षदगणो मे गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, गोकुल ठाकुर श्यामा यादव, गोमती रात्रे, आशा पटेल, सुनीता मनहर, कांति साहू, पुष्पा साहू तथा प्रीतिबाला साहू, वैभव राखेचा, अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।"*

0 Comments