*शासकीय महाविद्यालय राजपुर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, समरी विधायक मुख्य अतिथि के रूप में रही शामिल, प्राचार्य ने विधायक के समक्ष रखी प्रमुख मांगे।*
संवाददाता:-अरविंद कुमार बेक
*बलरामपुर।* बलरामपुर जिले के राजपुर महाविद्यालय में बिरसा मुंडा की जयंती पर "जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत"के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया । इसके अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हर वर्ष 15 नवंबर को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता की लड़ाई और जल,जंगल,जमीन और जनजातीय समाज के लिए आदिवासियों ने मजबूती से लड़ाई लड़ी और कई आदिवासियों ने बलिदान भी दिए l
थे। इस आयोजन के जरिए इन्हीं आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति सम्मान जताया जाता है।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ और बैच लगा,माथे पर टिका लगा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता और जनजातीय महानायकों के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा राज्य गीत,स्वागत गीत, सांस्कृतिक करमा नृत्य, जनजातीय गीत आदि का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक मनोज खलखो द्वारा किया गया और धन्यवाद एवं आभार प्रकट सहायक प्राध्यापक श्रीमती लीलावती पैंकरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सुरक्षा व सुचारू संचालन हेतु राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई।
सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने अपने उद्बोधन में बिरसा मुंडा के जन्म से लेकर इनके जीवन की संघर्ष गाथा बताते हुए जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराते हुए जनजातीय समाज द्वारा जल-जंगल-जमीन के संरक्षण हेतु किये गये संघर्ष एवं देश हित में किये गये बलिदान को स्मरण कराया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने इतिहास और संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए बल्कि पुराने समय से चलते आ रहे संस्कृति को संजो कर रखना चाहिए और इसका अनुसरण करना चाहिए।
जनजातीय व्यंजनों का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
छात्राओं द्वारा लगाए गए जनजातीय व्यंजनों के स्टॉल ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का खास ध्यान आकर्षित किया।स्टॉल में ठेकुआ, खुरमा, फरा, चावल रोटी, पुआ, अईरसा रोटी, गेथी कांदा सहित पारंपरिक व्यंजनों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई।
जनप्रतिनिधियों, अतिथियों एवं पत्रकारों ने इन व्यंजनों का स्वाद लेते हुए छात्राओं की सराहना की।
प्राचार्य जीतन राम पैंकरा ने सामरी विधायक के समक्ष रखी प्रमुख मांगे
गत वर्ष इसी मंच से विधायक द्वारा तहसील मेन रोड से महाविद्यालय तक सड़क निर्माण, तथा साइकिल स्टैंड निर्माण जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं।इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य जीतन राम पैंकरा ने पुनः आग्रह रखते हुए कहा कि सड़क और साइकिल स्टैंड की सुविधा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस पर विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि कार्यों की फाइल संबंधित विभागों को भेज दी गई है जल्द ही सड़क निर्माण को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। शीघ्र ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, महाविद्यालय के प्राचार्य जीतन राम पैंकरा,समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों सहित गणमान्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



0 Comments