चुरामनदास साहू तहसील साहू संघ छुरिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
बालकिशन साहू ,श्रीमती कुमेश्वरी साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
शीशुपाल साहू एवं श्रीमती कविता साहू संगठित सचिव निर्वाचित हुए ।
छुरिया :- जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू के निर्देशन मे चुनाव अधिकारियों के देखरेख में दिनांक 02.11.2025 दिन रविवार को तहसील साहू संघ छुरिया का शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुरामनदास साहू (शिकारीमाहका ) निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशन साहू (कल्लूबंजारी ) उपाध्यक्ष महिला श्रीमती कुलेश्वरी साहू (मातेखेडा ) निर्वाचित हुए । वही संगठन सचिव पद के लिए शीशुपाल साहू (भोलापुर ) एवं संगठन सचिव महिला श्रीमती कविता साहू (शिकारीटोला ) निर्वाचन हुए । जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा तहसील साहू संघ छुरिया के चुनाव के लिए नोबल साहू चुनाव पर्यवेक्षक , सहायक पर्यवेक्षक भवभूति साहू ,मुख्य चुनाव अधिकारी, माधाव साहू, सहायक चुनाव अधिकारी, रामदीन साहू कोमल साहू खिलेश्वर साहू उत्तम साहू सोहन साहू एवं तुलाराम साहू के देखरेख में तहसील साहू संघ छुरिया का चुनाव संपन्न हुआ।
अध्यक्ष -चुरामन साहू
तहसील साहू संघ छुरिया में कुल 611 मतदाताओं में से 598 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया । कुल पाच पदों के लिए निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष एक पद , उपाध्यक्ष दो पद और संगठन सचिव दो पद के लिए निर्वाचन हुआ । अध्यक्ष पद के लिए चुरामनदास साहू एवं भुनेशवर साहू चुनाव मैदान में उतरे जिसमें चुरामन दास साहू को 416 मत प्राप्त हुऐ एवं भुनेशवर साहू को 182 मत प्राप्त हुआ 234 मतों से चुरामन दास साहू को विजय घोषित किया गया । इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए पुरूषोत्तम साहू (कुर्मराछुरिया ) 90 मत, बालकिशन साहू (कल्लूबंजारी ) 291 मत एवं स्यामसुंदर साहू (महराजपुर ) को 212 मत प्राप्त हुआ । त्रिकोणीय मुकाबला में बालकिशन साहू 79 मतों से विजय प्राप्त किया ।
उपाध्यक्ष -बालकिशन साहूमहिला उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें श्रीमती कुनेशवरी साहू (मातेखेडा ) को 346 मत एवं श्रीमती ज्योति साहू (बिटाल ) को 246 मत प्राप्त हुए कुनेश्ववरी साहू 98 मतों से विजय घोषित हुए ।
महिला उपाध्यक्ष - श्रीमती कुमेशवरी साहूसंगठन सचिव पद के लिए तीन प्रतयाशी चुनाव मैदान में थे जिसमें डोरकरण साहू (मातेखेडा )को 156 मत ,भोज साहू (कल्लूटोला ) को 154 मत ,शीशुपाल साहू (भोलापुर )को 281 मत प्राप्त हुए । शीशुपाल साहू को संगठन सचिव के लिए 125 मतों से विजय घोषित किया गया । संगठन सचिव महिला पद के लिए श्रीमती कविता साहू (शिकारीटोला ) 255 मत,श्रीमती हेमकली साहू को 159 मत ,एवं श्रीमती हरिला साहू को 180 मत प्राप्त हुआ । कविता साहू 75 मतो से निर्वाचित घोषित किया गया । निर्वाचन पशचात नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया । वही समाज में हुए शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात विजय प्रत्याशियों को सामाजिक जनों द्वारा गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
निर्वाचन के बाद पूर्व तहसील अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुरामन साहू ,जिला साहू संघ संरक्षक कमल किशोर साहू, जिला साहू अध्यक्ष भागवत साहू ने उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए सभी सामाजिक बंधुधों को शांतिपूर्ण मतदान में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए सभी को एक साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की बात कही गई।
संगठन सचिव (महिला ) - श्रीमती कविता साहूइस अवसर पर कमल किशोर साहू ,भागवत साहू ,नीलमणि साहू ,कुलेश्वर साहू, शैलेंद्र साहू, मिलाप दास साहू ,शिवराम साहू , हेमंत साहू ,अमरनाथ साहू,पुरुषोत्तम साहू ,मदन साहू, चंद्र कुमार साहू ,भारत साहू ,जोधी लाल साहू, चिंता राम साहू,बनवाली साहू , हेतराम साहू ,छगन साहू, चंदू साहू, श्रीमती भेषबाई साहू, पालन साहू ,मनसुख साहू, उमेश साहू ,कुमार साहू, वीरेंद्र साहू ,हुकुमचंद साहू,खिलेद्र साहू ,अश्वनी कलिहारी,कामता साहू , नलेद्र साहू ,खिलेंद्र साहू ,धर्मेंद्र साहू , कोमल साहू ,तेजा लाल साहू, दिलीप साहू, उदय राम साहू ,भुनेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, महेंद्र कुमार साहू, पवन साहू ,रामदास साहू ,मंगल साहू ,कुवर राम साहू ,अनिल कुमार साहू, धनेश्वर साहू, विष्णु साहू ,बलराम साहू ,मायाराम साहू ,पदमभूषण साहू, खिलेशवर साहू ,टीकम साहू , सतीश साहू, खुमेंद्र साहू, हरीश साहू ,किसुन साहू , सुकृत दास साहू ,जाकेश साहू ,मानीक साहू, गौतम साहू , राम साहू, मुनीम साहू ,ललित साहू ,श्यामलाल साहू गिरधारी साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नोबेल साहू ने किया।





0 Comments