Ticker

6/recent/ticker-posts

BELGAHNA पंडरा पथरा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 11 जनवरी से होगी शुरुआत

 



बेलगहना (बिलासपुर)। ग्राम पंचायत पंडरा पथरा, बेलगहना में वर्ष 2026 के अवसर पर दो दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजक मंडल द्वारा जारी आमंत्रण के अनुसार यह प्रतियोगिता जिले के खेल कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण आयोजन मानी जा रही है।



आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जबकि समापन समारोह 13 जनवरी 2026 को सम्पन्न होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचने वाली टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा।

आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि इस खेल आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों को सादर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम आपकी गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होना आयोजकों के लिए गौरव का विषय होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा देना एवं कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित करना है। आयोजक मंडल ग्राम पंचायत पंडरा पथरा, बेलगहना ने सभी से समय पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments