Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ संदीप शुक्ला ने किया

 


बेलगहना (बिलासपुर)।

ग्राम पंचायत पंडरा पथरा, बेलगहना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2026 का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संदीप शुक्ला द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर खेल मैदान में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।



शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप शुक्ला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिन्हें आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्रामीण अंचल में इस तरह के आयोजन से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं की सराहना की गई। विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार एवं कप की घोषणा भी की गई है।

अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की।


सरपंच व जनपद रहे उपस्थित

Post a Comment

0 Comments