बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य, बच्चों के शैक्षणिक के साथ साथ शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास जरूरी _जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत
कोरबा पाली- शाला प्रारंभ होने के साथ ही विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं छात्रों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की चाहत से शासन की इच्छा और निर्देशानुसार पोलमी में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य आतिथ्य के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत , पालकगढ़ गणमान्य नागरिक ,नव प्रवेश ई छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षका की गरिमामय उपस्थिति में मां भारती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर नवप्रवेसी छात्र छात्राओं को अतिथियों के करकमलों से तिलक लगाकर,मुंह मीठा
कराकर शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया। छात्रों के चेहरों पर प्रसन्नता देखते ही बन रहा था। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अंधकारमय हो जाता है। शासन भी आ बच्चों को पढ़ाने में काफी सहयोग दे रही है जैसे मुक्त शिक्षा मध्यान्ह भोजन ड्रेस कॉपी किताब इत्यादि की मदद देकर प्रोत्साहित कर रही है। ताकि हर नागरिक शिक्षित हो। आने वाले समय में बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं ।शिक्षक तो पारस पत्थर के समान होता है जिस के सानिध्य में रहकर अज्ञानत रूपी लोहा सोना बनकर चमकेगा। यही बच्चे कोई डॉक्टर ,कलेक्टर, इंजीनियर, या इस गांव व देश का नेता बनेगा समाज को प्रकाशित करेगा। अंत में गुरु का स्थान तो माता-पिता और देवताओं से भी ऊंचा माना गया है। अगर गुरु पारस रहेगा तो उसके विद्यार्थी निश्चय के सोना बनेंगे।इनका भविष्य संवारने के लिए उनके पालको ने गुरु की कृपा पाने हेतु यहां भेजें है ।इसी प्रकार भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि कमजोर बच्चों के चिन्हांकन कर उन पर विशेष ध्यान देते हुए, रोचनात्मक कक्षा का आयोजन कर नई नई तकनीकों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई लिखाई सिखाने का प्रयास करने से निश्चित ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा शिक्षा और संस्कार यह हम सब के जीवन के लिए आवश्यक है बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।
इस शाला प्रवेश उत्सव में
जय प्रकाश ओझा,प्राचार्य, श्रीमती,एस कश्यप, आर पी धीरेंद्र,ओ पी तिवारी, जयंत सागर, एस के कुर्रे व्याख्याता गण, सुशील तिवारी, ए के भोई, सुशील वर्मा,प्रधानपाठक मोहन कश्यप, देवराज सिंह राजपूत संकुल समन्यवयक,फूल सिंह पोर्ते, भरत साहू, जय कमल,देव सिंह राजपूत,जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मीन राजपूत,रामकुमार नेटी पूर्व सरपंच,संतोष यादव
सदस्य शाला प्रबंधन समिति रामकृष्ण यादव, श्रीमती महेश्वरी कश्यप,श्रीमती फुलेश्वरी राज अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति, एवं समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकगण ,पालक एवं विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे।
0 Comments