Ticker

6/recent/ticker-posts

Lakhram: लखराम निजी कृषि दुकानों में मिल रही नकली व अमानक कीटनाशक

 लखराम निजी कृषि दुकानों में मिल रही नकली व अमानक कीटनाशक



लखराम l किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं निजी कृषि दवा दुकानों की मनमानी से कृषकों की आय दोगुनी ना होकर एक गुना भी मुश्किल होता जा रहा है.

   आपको बता दें कि बेलतरा क्षेत्र के लखराम बस स्टैंड में एक से बढ़कर एक कृषि दुकानों की इस समय चांदी हो रही है. यहीं स्थित जय अम्बे कृषि केंद्र में अमानक और घटिया स्तर की कीटनाशकों को बेचा जा रहा है. एक किसान द्वारा बताया गया कि उसे एक्सपायरी नकली दवा देकर चलता कर दिया गया. जब किसानों की फसल में असर नहीं किया तो फिर से ऊंचे दामों में कीटनाशकों को इनके द्वारा बेंचा गया. औने -पौने दाम पर बेचकर किसानों को लूट रहे हैं. जिससे क्षेत्र के किसान इन नकली दवाओं और दुगनी कीमत से परेशान हैं.

 कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष की शुरुआत से ही पहले इन अमानक और नकली दवाइयों की कृषि केंद्रों की जांच करनी चाहिए जबकि विभाग मौन बैठा है ऐसे में भारत की कृषि उत्पादकता पर गंभीर संकट आ सकता है.

Post a Comment

0 Comments