Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: नम आंखों से ग्रामीणों ने दिया अपने शिक्षक को विदाई

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक

। नम आंखों से ग्रामीणों ने दिया अपने शिक्षक को  विदाई। 


गंडई:-गंडई के ग्राम बागुर में पदस्त प्रधान पाठक द्वारिका राम यादव जो पिछले 40 वर्षों से शिक्षा देते आ रहे है। उनके बिदाई के कार्यक्रम को देखने मे लगा रहा कि किसी बरात का जश्न होगा मगर ये जश्न श्री यादव सर के सेवा निवृत्त होने का है। ग्रामीणों ने गाजा बाजा नाच गाने के साथ खुसी मनाते हुवे नम आंखों से उन्हें बिदाई दिए आप को बता दे कि सन,15/जुलाई 1960 गंडई में एक सामान्य परिवार में जन्मे द्वारिका यादव ने अपना पढाई  एम,एम समाज शास्त्रा लोक गीत में शिक्षा प्राप्त किये और 03/जुलाई 1982 में सहायक शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला बिरनपुर खुर्द में पद ग्रहण किये वही 1996 से 2000 तक साहयक परियोजना अधिकारी के रूप में साक्षारता मिशन छुईखदान ब्लाक का कार्य सम्भाले श्रीयादव लोक गायक कलाकार भी है। 

और आकाशवाणी रायपुर में 1984 से आज तक लोक गीत की प्रस्तुति देते आ रहे  है। वही संस्कृति विभाग  छत्तीसगढ़ शासन  व दक्षिण मध्य संस्कृति केंद्र नागपुर के सौजन्य से महारष्ट्र,गुजरात,आंध्रप्रदेश,कर्नाटक,उत्तरप्रदेश,झारखण्ड,नई दिल्ली,उड़ीसा,जैसे राज्यो में छत्तीसगढ़ लोक कला मंच  दूध मोगरा में गायक के रूप में छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देते आ रहे है। श्रीयादव ने चर्चा करते हुवे बताया कि शिक्षा और कला के छेत्र में मुझे अनेको सम्मान मिला चाहे वो जिला साक्षरता मंच द्वारा हो,ब्लाक में सर्वश्रेठ प्रधान पाठक के रूप में हो,सामाजिक संगठनों से हो,शासकीय आयोजन में अन्य  प्रदेशों से हो,सांस्कृतिक क्षेत्र में जिला कलेक्टर के हाथों से हो मगर आज जो विदाई और सम्मान मुझे ग्रामीण और छात्र छात्राओ  मेरे स्टाफ के शिक्षकों से मिला है इस पल को मै कभी नही भूल सकता और इस पल को सोच कर भावुक हो गया हूं। आज विदाई के बाद मुझे लगा कि मैने अपने जीवन में धन दौलत से ज्यादा इनका स्नेह और प्यार कमाया । सेवा निवृत्त होने के बाद भी मुक्त शिक्षा की जंहा जरूत पड़ेगा मै इसके लिए हमेशा  तात्पर्य रहूंगा।

Post a Comment

0 Comments