Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अस्तित्व में आने लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


 नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अस्तित्व में आने लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 


गंडई पंडरिया:- चर्चा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में केसीजी जिला अस्तित्व में आ जाएगा। लेकिन अब तक कोई ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। कुछ रोज पहले विधायक यशोदा वर्मा सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किये थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने सीएम भूपेश को नए जिले का विविवत उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। वही न्यौता स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा खैरागढ़ आगमन की स्वीकृति प्रदान की भी बात कही जा रही है। विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि नये जिले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ने सितंबर माह के पहले सप्ताह में खैरागढ़ आने की बात कही है। बताया जा रहा है कि तैयारियां पूर्ण हो गई, तो मुख्यमंत्री  सितंबर शुरुवात  आसपास की तारीख में  आएंगे वही नए जिले को केसीजी वासियों को भेंट करेंगे। इसको लेकर विधायक यशोदा वर्मा ने सीएम को विशेषतौर आमंत्रित करते हुवे  बरसाती छाता भेंट किये है।

 33 कर्मचारी कलेक्टोरेट अटैच

नया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गठन की तैयारी तेज हो गई है। वही कलेक्टोरेट में स्टॉफ सेटअप की तैयारी भी लगभग पूरी की जा चुकी है। बताया जा रहा है नवगठित केसीजी के कलेक्टोरेट कार्यालय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 33 कर्मचारियों को अटैच किया गया है। जो वित्त, स्थापना एवं कप्यूटर का कार्य संभालेंगे। ये आगामी आदेश तक जिला केसीजी के कलेक्टोरेट कार्यालय में अपनी सेवाएं देंगे। 

केसीजी के साथ मानपुर-मोहला-चौकी जिला भी सितंबर में

राजनांदगांव जिले से विभक्त होकर बने दो नए जिले का उद्घाटन सितंबर माह में होने जा रहा है। हालांकि उद्घाटन समारोह की तिथि ही स्पष्ट नहीं हो पायी है। मगर सितंबर माह के पहले सप्ताह में जिला अस्तित्व में आ जाएगा। ऐसी खबर है कि खैरागढ़-छुईखदान-गडई जिला का उद्घाटन सितंबर में होगा।

Post a Comment

0 Comments