Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर गंडई में कृष्ण कुंज का अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया शुभारंभ।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक




कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर गंडई में कृष्ण कुंज का अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया शुभारंभ। 




गंडई :- वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनसामान्य को परिचित कराने के लिए शासन द्वारा की जा रही कृष्ण कुंज की पहल  पर

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश सहित गंडई नगरी निकाय  में कृष्ण कुंज का शुभारंभ जनप्रतिनिधि और वन विभाग नगरिनिकाय राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा   कृष्ण कुंज का शुभारंभ  किया गया।  गंडई नगर पंचायत में 0.405 हेक्टेयर, भूमि में कृष्ण कुंज बनाने के लिए प्रस्तावित है। राजस्व विभाग गंडई द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे स्वीकृत किया गया है 

वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनसामान्य को परिचित कराने के लिए शासन द्वारा कृष्ण कुंज की पहल की गई है। प्राचीन परंपरागत वृक्ष हमारे अमूल्य विरासत हैं। नगरीय क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करने एवं संवर्धन करने तथा सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है।

कृष्ण कुंज परिकल्पना में उल्लेखित प्रजातियों का रोपण किया जाना है। उन प्रजातियों में ऐसे प्रजातियों का रोपण प्रस्तावित है, जो स्थानीय परंपरा, जीवनोपयोगी एवं सांस्कृतिक महत्व से संबंधित है। कृष्ण कुंज को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए राज्य में एकरूपता प्रदर्शित करने हेतु जालीतार गेट एवं कृष्ण कुंज का लोगों तैयार किया गया है। कृष्ण कुंज के लोगों में  हमारी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक महत्व एवं परम्परा दर्शित है, जिसे देखने मात्र से ही छत्तीसगढ़ की अस्मिता प्रकट होती है। गंडई कृष्णा कुंज में 200 नग वृक्षरोपण किया गया है जिसमे कदम,बरगद,कचनार,महुवा,कदम,निम,पीपल,कटहर,भेरा,अवाला,मोहगनी,जैसे ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए है। वही नगर पंचायत गंडई के द्वारा लाइट,ओपन जिम,और अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निधि कुर्सी प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में वन विभाग के डीएफओ दिलराज  प्रभाकर,एसडीओ एम एल सिदार,रेंजर आर के टण्डन,तहसीलदार टीआर वर्मा सीएमओ प्रमोद सुक्ला,मंडी अध्यक्ष संजू चन्देल,जनपद सदस्य,जिला पँचायत सदस्य ममता राजेश पाल,नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाविद खान,लालतारकेश्वर शाह खुशरो,मन्नू चन्देल,रणजीत चन्देल,क्रांति ताम्रकार,भूषण मणि झा,नरायण चतुर्वयदी,दामोदर जयसवाल,असरफ सिद्दकी,अमित टण्डन,निप्पू रजक,भूपेंद्र पटेल,नीलम नामदेव,सुनील ठाकुर,

Post a Comment

0 Comments