Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1275 हितग्राहियों को किया उज्जवला गैस वितरण : ओपी चौधरी

 महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट 


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1275 हितग्राहियों को किया उज्जवला गैस वितरण : ओपी चौधरी

आशीष गुप्ता ने किया भाजपा प्रवेश





आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर बागबाहरा में मंडी प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिला पंचायत सदस्य एवं संचालिका ओम चंडी इंडेन गैस अलका चंद्राकर द्वारा नारी शक्ति को समर्पित प्रधानमंत्री उज्जवला गैस वितरण का कार्यक्रम आयोजित था कार्यक्रम में चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद, ओपी चौधरी जी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश मंत्री एवं पूर्व आईएएस, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ,भाजपा जिला प्रभारी महासमुंद जगन्नाथ पाणिग्रही, जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, विधायक गण प्रीतम दीवान, परेश बागबाहरा, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल ,के आतिथ्य  में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर कार्यक्रम के स्वागत भाषण में अलका चंद्राकर ने कहा कि अब तक हमारे द्वारा  31275 हितग्राहियों को उज्जवला गैस विभिन्न अवसरों पर भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस अटल जी की जयंती सुशासन दिवस  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती पुण्यतिथि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर सुशासन दिवस माननीय डॉ रमन सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न अवसरों पर उज्जवला गैस वितरित किए गए  यह योजना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महिला बहनों के लिए महत्वपूर्ण योजना है सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए संवेदनशील है उन्होंने धुएं से मुक्ति के लिए गैस के अधिक उपयोग करने हेतु महिला बहनों को प्रेरित किया साथ ही इस अवसर पर हमारे छत्तीसगढ़ी त्योहार के अवसर पर उज्जवला गैस का वितरण सभी महिला बहनों के लिए  प्रधानमंत्री के द्वारा एक सौगात है ओपी चौधरी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  महिला बहनों के लिए सम्मान स्वाभिमान  सशक्तिकरण की योजना है प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी का बनना  इसका सशक्त उदाहरण है  गैस के उपयोग से स्वास्थ्य की रक्षा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में विशेष योगदान है साथ ही महिलाओं को घर परिवार बच्चों के लिए पर्याप्त समय दे रही हैं प्रधानमंत्री आवास योजना  स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण जनधन खाता महिला बहनों के नाम पर राशन कार्ड में मुखिया महिला बहन और विश्व की लोकप्रिय  योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी महिला बहनों के नाम पर ही है और कोरोना समय में  प्रत्येक महिला बहनों के जनधन खाता में ₹500  एवं तीन गैस सिलेंडर फ्री में दिया गया उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए आई ए एस तक कैसे पहुंचे बताया साथ ही सभी माताओं से आव्हान किया कि अपनी बेटियों को अधिक से अधिक उच्च शिक्षा दें चाहे कोई भी परेशानियों का सामना करना पड़े कार्यक्रम को सरला कोसरिया जगन्नाथ पाणिग्रही रूपकुमारी चौधरी परेश बागबाहरा ने भी संबोधित किया साथ ही भव्य एवं सफल कार्यक्रम के लिए सभी अतिथियों ने अलका चंद्राकर एवं उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की वही आशीष गुप्ता नर्रा ब्यूरो चीफ महासमुंद छत्तीसगढ विजन टीवी का गमछा  माला पहनाकर भाजपा प्रवेश भी ओ.पी. चौधरी जी द्वारा कराया गया कार्यक्रम में कोमा खान के बच्चों की आकर्षक झांकी प्रस्तुति भी सराहनीय रहा इस अवसर पर प्रदीप चंद्राकर थान सिंह दीवान शंकर तांडी  मोनिका साहू राकेश चंद्राकर  सुरेश नरेडिया कामता पटेल मंडल अध्यक्ष गण, प्रेम साहू पीलेश्वर पटेल सागर चंद्राकर धर्म दीवान प्रीतम साहू सहित  भोजनाथ देवांगन नरेंद्र  बग्गा विनोद दीवान कुलेश  देवांगन संजय मलवे जान्हवी  साहू ममता साहू डाली ध्रुव हरमीत बग्गा  रवि फरोदिया दिनेश रूपरेला नारायण तांडी रूपेश साहू लोकेश पनोरिया नीलकंठ साहू ब्रह्मा पटेल संदीप घोष  धर्म साहू मोगेश चंद्राकर भीखम ठाकुर दीनबंधु सेन शिवा साहू  गौरव चंद्राकर सहित 3000महिला उज्जवला बहन  भाई आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments