Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए सचिन कुमार महतो

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के  ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए सचिन कुमार महतो


रिपोर्ट: नितीश कुमार , दुलदुला /जशपुर



दुलदुला :- सचिन कुमार महतो छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष व विजय सिदार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संगठन के निर्देश पर ब्लॉक इकाई दुलदुला के ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, प्रांतीय सयुंक्त सचिव मनोज अम्बस्ट,जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला भवन सोकोडीपा में मतदान केंद्र बनाया गया था।ब्लॉक अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार नामांकन भरे थे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रत्यक्ष मतदान दुलदुला ब्लॉक के  आम सहायक शिक्षको के द्वारा वोट देकर ब्लॉक अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष चुना गया।ब्लॉक अध्यक्ष में सचिन कुमार महतो विजयी हुए तो कोषाध्यक्ष पद पर विजय सिदार। ब्लॉक सचिव दीपक मार्टिन बड़ा निर्विरोध चुने गए।

आने वाले समय में आवश्यकता अनुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

उक्त प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रांतीय सयुंक्त सचिव मनोज अम्बस्ट जिला पदाधिकारी रथ राम खरे,श्रीमती सरस्वती जगत,श्रीमती गायत्री देवता थे. प्रत्यक्ष रूप से  निर्वाचन प्रक्रिया में ब्लॉक के सैकड़ों सहायक शिक्षक बढ़चढ़ कर भाग लिए।आम सहायक शिक्षकों में जबरजस्त उत्साह व जागरूकता देखने को मिला।

इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.  साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी साथी एकजुट हैं. यहां के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमकुमार शास्त्री जी ने 3 साल के कार्यकाल में दुलदुला में संगठन को एक नया आयाम देकर फेडरेशन को चट्टानी एकता प्रदान किया है इस हेतु शास्त्री जी का भी सराहनीय योगदान के लिए प्रशंशा करते  हुए उनकी योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। जशपुर जिले की सर्व ब्लॉक के सहायक शिक्षकों की एकता और सक्रियता की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है .मुझे विश्वास है ब्लॉक इकाई की नव निर्वाचित कार्यकारिणी आने वाले समय में नए आयाम स्थापित करेगी.

Post a Comment

0 Comments