Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में लगाया चौपाल

 कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में लगाया चौपाल 

देवभोग-कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के नन्हे छात्राओं के साथ सीएम का जन्म दिन मनाया कांग्रेसीयो ने।दीर्घायू के साथ ही चहूँ ओर यश फैलने की कामना किया।


        देवभोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओ के साथ मिल कर मनाया।जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर की मौजूदगी मे ब्लॉक व जिला कांग्रेस संगठन के पदा धिकारियों ने केक काटे।छात्राओं को फल भी भेंट किया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ने कहा कि मुखिया स्वास्थ्य व चिरायु रँहे सदा,क्योकि उनके हर कदम जन कल्याण के लिए होता है।बहुत कम समय मे हमारे सीएम ने उन सरकारी योजनाओं को  गांव गरीब व किसान वर्ग के हर जरूरत मन्द तक पहूचाने में सफल रहे हैं।पहले की योजनाएं बड़े बड़े ठेकेदार,पूंजीपति व उद्योगपतियों को झोली में जाति थी,पर भुपेश की सोंच ने इस परिपाटी को बदल दिया है।जिला महामंत्री अरुण मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को भुपेश सरकार गरीब किसान की सरकार है।आयोजन में  दुर्गा चरण अवस्थी (जिला उपाध्यक्ष),

 अरुण सोनवानी(महामंत्री ब्लॉक),

 सूरज शर्मा (जिला महामंत्री),

 प्रमेश अवस्थी, (ब्लॉक उपाध्यक्ष),

 महेश्वर बघेल(ब्लॉक सचिव), वेणु वेंकटेश्वर डोंगरे(अध्यक्ष सेवादल,)गंगाधर कश्यप, झिटकू राम ध्रुव,खामशिंग नेताम,

जगदीश सोनी, महेंद्र सिंह ध्रुव,

लिलांबर मरकाम, तुलाराम यादव, गंगाधर कश्यप, शोभनाथ ध्रुव, निरन,इमानलाल साहू, रितेश तिवारी, युगेंद्र सोनवानी, चंद्रद्वाज, हलधार बघेल, 

एनएसयूआई देवभोग से  महेश कुमार नागेश (ब्लॉक अध्यक्ष)

चितरंजन माझी, प्रेम नायक,

ऋषिकेश ओंकार पात्र, रूपचंद नागेश, हरिशंकर नागेश,सूरज प्रधान, धनेश्वर यादव, शंकर नागेश, मुकेश बीसी,अनिल, तुलाराम, समस्त पधाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


महंगाई चौपाल में पांच प्रस्ताव पारित- सीएम के जन्मदिन मनाने से पहले,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस ने आज बस स्टैंड चौक पर महंगाई चौपाल का आयोजन किया था।ब्लॉक व जिला पदाधिकारियों ने पहले तो महंगाई के विरोध में नारे लगाकर केंद्र के मोदी सरकार को जम कर कोसा,फिर चौपाल में खाद्य सामग्री से लेकर  पेट्रोल डीजल,उर्वरक,घरेलू गैस ,आयकर  व पिछेल दो साल में महँगाओ में धकेल दिए गए आम जरूरत की चीजों के मूल्य घटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा।

Post a Comment

0 Comments