Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पाली में 11 से श्री मद भागवत कथा का आयोजन*

 पाली में 11 से श्री मद भागवत कथा का आयोजन*


कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



पितृ मोक्षार्थ और स्वर्गीय श्रीमती रानी सोनकर की स्मृति (वार्षिक श्राद्ध) के अवसर पर सोनकर परिवार द्वारा 11 से 19 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। वृंदावन के खडेश्वरी कथावाचक बाल कृष्ण शरण जी, भगवान की विभिन्न लीलाओं  की कथा का श्रवण कराएंगे। जो अपने संकल्प मनोरथ हेतु खड़े होकर ही विगत कई वर्षों से कथा का श्रवण भक्तों कराते आ रहे हैं। 

11 सितंबर को भव्य कलश शोभायात्रा ,नगर भ्रमण, और विधिवत पूजा अर्चना के साथ कथा की औपचारिक शुरुआत होगी। कथा प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे तक सोनकर निवास पोड़ी रोड पर होगी। आयोजक सोनकर परिवार ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेने आमंत्रित और अपील किया है

Post a Comment

0 Comments