Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: उप सरपंच पति से परेशान सरपंच ने लिया थाने का शरण

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक

मो.9424294294


उप सरपंच पति से परेशान सरपंच ने लिया थाने का शरण


छेत्र  में चर्चा का केंद्र बिंदु सरपंच पति हस्ताक्षर की जांच हुई तो खुलेंगे कई राज



गंडई छुईखदान:- ग्राम पंचायत खैरी सरपंच दौवा राम गोड ने थाना प्रभारी छुईखदान के नाम आवेदन देकर कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान के साथ आदिवासी कल्याण विभाग राजनांदगांव के नाम आवेदन लिखते हुए आरोप लगाया है कि उपसरपंच पति ज्योतिष जंघेल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 से पंचायती राज के कार्यो में ब्लैकमेल किया जा रहा है सरपंच को गांव की जगह गांव में जगह जगह बदनाम किया जा रहा है ग्राम पंचायत की बैठकों में पंचों को आने से रोका जा रहा है प्रत्येक कार्य पर 20000 से 25000 रुपये तक का कमीशन मांगा जा रहा है कमीशन नहीं देने पर कार्य चालू नहीं कराने का धमकी दिया जा रहा है साथ ही पूर्व में मनरेगा अंतर्गत मिट्टी सड़क निर्माण कार्य के दौरान किसी अन्य कार्य का फर्जी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया था साथ ही 10000 रुपये का मांग भी किया गया था 10000 रुपये नहीं देने पर फर्जी वीडियो वायरल किया गया है जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डाला जा रहा है मार्च 2022 से ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुका हुआ है ग्राम वासियों को जबरदस्ती पंचायत के खिलाफ भड़काकर बार-बार पंचायती कार्य का जांच कराऊंगा करके धमकी दिया जा रहा है पंचायती राज को खा जाऊंगा व ग्राम पंचायत को मैं चलाऊंगा करके बार बार धमकी दिया जा रहा है मुझे इस्तीफा देने के लिए बार-बार मजबूर किया जा रहा है गाँव में जबरदस्ती मुनियादी कराकर विवाद उत्पन्न किया जा रहा है तुम आदिवासी सरपंच हो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे मैं पूरी तरीके से टूट चुका हूं मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के साथ जनपद निधि से विकास कार्य हेतु सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण की स्वीकृति हो चुका है जिसका भूमि पूजन भी किया जा चुका है परंतु प्रस्ताव पारित नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है हर छोटे-मोटे कार्यों पर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है


मैं अभी तक आवेदन देख नहीं पाया हू आवेदन देखकर उचित कार्यवाही करेंगे। 


जितेंद्र बंजारे 

थाना प्रभारी छुईखदान

Post a Comment

0 Comments