Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर के याद में उनके ग्रहग्राम कर्रा चनवारी नवापारा में की स्टार नाइट प्रोग्राम

 शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर के याद में उनके  ग्रहग्राम कर्रा चनवारी नवापारा में की स्टार नाइट प्रोग्राम

 

कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



कोरबा पाली — ग्राम पंचायत कर्रा नवापारा के मोहल्ला चनवारीपारा में शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह की याद में स्टार नाइट प्रोग्राम रखा गया था।उनकी याद में दीप जलाकर,पुष्प अर्पित कर,शीश झुकाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहे के नारे लगाए। शहीद स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया और फूल अर्पित कर नमन किया गया।उल्लेखनीय है कि शहीद आदित्य  शरण प्रताप सिंह तंवर जो दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 16 अगस्त 2016 को सर्चिंग के दौरान कुआंकोडा जंगल में अचानक हुए नक्सली हमले में  दौरान घायल हो गए थे । और 18 अगस्त को उन्हें शहादत की प्राप्ति हुई थी। राजकीय सम्मान के साथ में अंतिम विदाई दी गई थी। इस स्टार नाइट प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 प्रतिनिधि व भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री  विजय बहादुर जगत  के अध्यक्षता में रखा गया था विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच पूर्णा सिंह तंवर प्रतिनिधि पिंटू तंवर एवं पूर्व सरपंच  कमल सिंह राज, दिलीप पटेल  मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा पाली ,ग्राम पंचायत कोड़ार सरपंच, भानु प्रताप सिंह तंवर, चन्द्र भान सिंह तंवर, संतोष ,रामकुमार, संतोष यादव, जान सिंह , राजेश ठाकुर, आदि भारी संख्या में ग्रामीणजन   उपस्थित रहे। पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक विमलेश भगत, भी उपस्थित रहे।  ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि से मंच बोर की मांग की। जिसे विजय बहादुर जगत  ने स्वीकार किया और कहा, आने वाले समय 2023. तक जिला पंचायत निधि से यह कार्य पूर्ण करा दी जायेगी। मुख्य अतिथि के द्वारा  कार्यक्रम के लिए  11000. रुपया सरपंच पूर्णा सिंह तंवर को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये। एवं उनके द्वारा शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह तंवर को याद करते हुए कहा गया कि शहीद कभी मरते नहीं हैं सिर्फ शरीर त्याग देते हैं। वह दिव्यपुंज समान होते हैं जो अपने देश पर न्यौछावर हो जाते हैं और मर कर भी अमर हो जाते हैं।शहीद अपने परिवार के साथ साथ देश में भी न मिटने वाली याद बनकर रह जाते हैं जो अपनी उपस्थिति महसूस कराते रहते हैं।शहीद वो अमर दीप होते हैं जो मर कर भी जीवित रहते हैं और अपनी ज्योति से प्रकाश ही फैलाते हैं।

Post a Comment

0 Comments