­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव l

 विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव l


ईश्वर सिंह यादव मैनपुर



प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरियाबंद जिला ब्लॉक मैनपुर के अंतर्गत परिक्षेत्र कांदाडोंगर खण्ड इकाई मैनपुर दाबरीगुड़ा प्रखण्ड अ के ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल में भव्य रूप से मगधा यादव समाज के चारगढ़ यादव समाज ने बड़े हर्षोलास के साथ तीन दिवसीय गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन किया प्रथम दिन दिनांक 26/10/2022 को कलश यात्रा कर कलश स्थापना, मूर्ति स्थापना एवं हरिवंश महापुराण स्थापना किया गया दूसरे दिन 27/10/2022 को 10 बजे से अतिथियों का आगमन हुआ और सभी अतिथियों का आदर पूर्वक यादव समाज के बाना नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर मंच तक लाया गया सभी अतिथियों ने मंच आने से पहले सभी ने गिरी गोवर्धन जी की पूजा अर्चना किया उसके पश्चात सम्मान संवर्धन एवं उद्बोधन कर कार्यक्रम को गति दिया गया l इसी सभा के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री डमरूधर पुजारी जी क्षेत्रीय विधायक बिंद्रानवागढ़ रहे , सभा की अध्यक्षता श्री केनुराम यादव चारगढ़ यादव समाज के अध्यक्ष द्वारा किया गया 


मुख्य प्रवक्ता रहे श्री लंबुधर नियाल सचिव उत्कल यादव समाज, विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री संजय नेताम जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद, श्रीमती धनमती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद , श्री हलमन ध्रुवा पूर्व सरपंच दाबरीगुड़ा, श्री रिखीराम यादव,भरत लाल राउत, शंकर प्रसाद जुएड, हलधर यादव, श्री हरिशंकर यादव, श्री राजेश यादव गणेश फोड़, जयकुमार यादव, योगेंद्र यादव, सुशील यादव,बसंत यादव, टेकराम यादव, लिखी भाटी, रघुनाथ यादव, शिवराज यादव,सेवन पुजारी, श्रवण सतपति, एवं जिला नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपड़ा सहित गरियाबंद जिले भर से पधारे यादव समाज एवं अन्य समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में मंच संचालन श्री केशरी खरसेल ने किया एवं अनेकों वक्ताओं ने अपने मधुर वाणी से सभा को संबोधित किया lइस सभा में वक्ताओं ने बहुत कम शब्दों में अपनी मुखारविंद से मगधा यादव समाज को समाज विकास, समाज उन्नति, व्यक्ति निर्माण समाज निर्माण, परिवार निर्माण, खान पान रहन सहन, नसा उन्मूलन, कुरीति को दूर करने जैसे कई विषयों पर समाज के लोगों को चर्चा कर दिशा प्रदान किया गया एवं गौवर्धन पूजा किसलिए और क्यूं की जाती है इस विषय पर भी विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया l

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे