Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: शिव शक्ति धाम ग्राम झाड़ीखैरी में मानस महोत्सव का आयोजन*

" शिव शक्ति धाम ग्राम झाड़ीखैरी में मानस महोत्सव का आयोजन*


बुराइयों को अच्छाइयों में बदलने का मार्ग शिव शक्ति धाम की महिमा जिला सहित समूचे छत्तीसगढ़ में : घासी राम साहू**



सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ*

ग्राम झाड़ीखैरी (वनांचल) मे शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिव शक्ति परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में मानस महोत्सव व सी.सी. रोड भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घासी राम साहू जिला भाजपा किसान मोर्चा राजनांदगांव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष जैन समाज सेवी ने किया। ग्रामीण जनों ने अतिथियों का जोशीला स्वागत फूल मालाओं, बैच, तिलक लगाकर,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

भगवान राम के आदर्श  चरित्र को  जीवन में उतारे : घासी राम साहू*

मानस महोत्सव को मनीष जैन समाज सेवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो ज्ञान, धर्म की अलख जगा रहे हैं ऐसे महाराज जी के चरणो में कोटि-कोटि नमन करता हूं ,पूरे छत्तीसगढ़ में महाराज जी ने दीन हीन, गरीब, निस्सहाय लोगों का निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं,उनके सेवा कार्य से ग्राम झाड़ीखेड़ी की पहचान पूरे छत्तीसगढ़ में होने लगी है।

जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव शक्ति धाम आना  मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निश्चित रूप से ऐसे संतो की चरणों को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ गुण होता है .ज्ञान की प्रतिभा को जगाने के लिए बाबा जी ने ना कि ग्राम झाड़ीखैरी  बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाई है। ऐसे कोई काम नहीं होगा जो बाबाजी के लिए असंभव होगा. बुराइयों को अच्छाईयों में बदलने का मार्गदर्शन करते हैं .बाबा जी की अनंत शक्तियों को प्रणाम करता हूं। महामंत्री घासी राम साहू ने आगे कहा कि भगवान श्री राम की आदर्श चरित्र को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। इससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं ।आज परिवार, गांव में, अंतर्कलह, द्वेष, ईर्ष्या, भेदभाव बढ़ रहे हैं। ऐसे समय पर भगवान श्री राम के गुणों को जीवन में उतार कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

सी.सी. रोड का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर हुआ*


राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती ललिता कंवर द्वारा स्वीकृत सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। ग्राम झाड़ीखैरी के दो अलग-अलग गलियों में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए कुल सात लाख की राशि स्वीकृत प्रदान किया गया है। ग्रामीण जनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को गांव की समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि हमारे गांव ग्राम में ज्योति कक्ष निर्माण की आवश्यकता है जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि घासी राम साहू ने स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल स्पर्धा में विजेताओं को महामंत्री घासी राम साहू एवं मनीष जैन समाज सेवी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर किया। इस अवसर पर हेमसिंह निर्मलकर, हेमराज नेताम (बाबाजी) रोहित राम पढोती जी पटेल ,चित्रांगन साहू ,कमल वैष्णव ,आशीष शोरी, कृष्णा कोमरे, मोती राम साहू, महाबली नरेटी ,आशीष सहारे ,नंद कुमार, समेर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

 अनिल सिन्हा की रिपोट 

Post a Comment

0 Comments