Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोगरगढ़ थाना प्रभारी की मनमानी बेलगाँव सरपंच कूट नीति

 डोगरगढ़ थाना प्रभारी की मनमानी बेलगाँव सरपंच कूट नीति



डोगरगढ़ थाना प्रभारी को और विभागों में कार्यवाही करने बोलों तो बोलता हैं।मेरा विभाग नहीं है ।ये भी तो इनका विभाग का काम नहीं हैं क्या ये तो आबकारी विभाग का काम हैं।


डोगरगढ़ माननीय मुख्यमंत्री के बेलगाँव आगमन के पता चलते ही पुलिस इतनी एक्टिव हो चुकी हैं की गरीब बेचारे चखना सेंटर दुकान वालो को समझाने  के छोड़ने  बहाने ले गए है पुलिस वाले रात भर बैठा के रखे हैं।मेरा सवाल है इन लोगो से जब कोई मंत्रियों का आगमन होगा तभी जागेंगे ये लोग  जबकि इन लोगो को पहले से पता रहता हैं। कौन क्या काम कर रहा है।फिर भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता इन लोगो के द्वारा इतना ही शांति व्यवस्था बनाना  है तो दारू भट्टी बन्द करवा दो ना पर ऐसा नहीं हमेशा गरीबों को परेशान करना हैं। जबकि चखना दुकान खोलने के लिए ग्राम पंचायत बेलगाँव के द्वारा जमीन दिया गया है और ये गरीब टेक्स के रूप में पैसे भी देते है।अजीब हैं।सरकार और पुलिस

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा की रिपोट


Post a Comment

0 Comments