पाली 2 ट्रेक्टर में भरा 05 टन अवैध कोयला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की जिला कोरबा में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधियों के संपत्ति बरामदगी निराकरण अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष जी से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुभाग अधिकारी पुलिस महोदय कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने आज दिनांक 01/11/2022 को जरिए मुखबिर से सूचना पर साइन बोर्ड चौक बक्सा ही के पास दो ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12ए 2723 एवं सीजी 12ए टी 5998 जो बुलबुल सरायपाली तरफ से आ रहा था जिसे घेराबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को रोककर देखें दोनों ट्रैक्टर के ट्राली में करीबन 05 तन कोयला भरा हुआ मिला जिसे पूछताछ करने वक्त कोयला के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने पर चोरी के अंदेशा पर उक्त दोनों ट्रैक्टर के चालक दिलीप पटेल एवं गोकुल श्रीवास के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण तैयार कर कुल जम्मूला कीमती 64000 रुपए को जब तक कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विमलेश भगत प्रधान आरक्षक 319 ईश्वर सिंह राजपूत आरक्षक 654 शैलेंद्र त व र आरक्षक 828 जसपाल श्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा
आरोपी
01। दिलीप पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 32 साल निवासी अटल चौक शांति नगर पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़
2। गोकुल श्रीवास पिता खिलावन श्रीवास उम्र 23 साल निवासी बगई नाला पाली थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़
1 दो ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 ए 2723 एवं सीजी 12 ए टी 59 9 8 कीमती 600000
2 05 टन कोयला ₹40000 जुमला रकम ₹640000
0 Comments