Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन ने वनांचल पहाड़ी ग्राम जेमरा में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कम्बल, ओढ़ाई स्नेह की चादर

 समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन ने वनांचल पहाड़ी ग्राम जेमरा में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कम्बल, ओढ़ाई स्नेह की चादर...थाना प्रभारी ने भी साल, चप्पल व बच्चों को भेंट किया कॉपी- कलम 150 लोगों को किये कम्बल वितरित

कोरबा  पाली   शशि मोहन कोशला



कोरबा/पाली:- सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। ऐसे में उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके और उन्हें ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में गर्म कपड़े के अभाव में कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे भी कई संस्था व लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर मानव सेवा की प्रेरणा देते हैं। शांता फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने भी मानव सेवा कार्य के तहत ग्राम जेमरा पहुँचकर जरूरतमंद गरीबों को गर्म कंबल बांटे।


सर्द होती रातों में ठंड से कापंते गरीब, असहाय, लाचार लोगों को गर्माहट देने की ठोस पहल के तहत कड़ाके की ठंड में गरीब बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए बिलासपुर की समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन परिवार के सदस्यों ने समाजसेवी डॉ. श्रीमती पलक जायसवाल, राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पाली विकासखण्ड के वनांचल एवं पहाड़ी ग्राम जेमरा पहुँच 150 जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म कम्बल बांटे। इस दौरान मुख्य अतिथि बतौर शामिल डॉ. पलक जायसवाल ने कहा कि गरीबों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। हम लोग भी अपने पूर्वजों से गरीब व असहाय लोगों की मदद करना सीखें है, जिससे आत्मिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के दिनों में गरीब वर्ग को ज्यादा दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत रहती है और कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती है। ऐसे में वे ठिठुरते हुए रातें व्यतीत करते है। इस स्थिति में उन्होंने गरीब परिवार को ठंड से बचाने का प्रयास किया है। जहां कड़ाके की सर्दी में गर्म कपड़े लेकर बुजुर्ग व महिलाओं के मुंह से दुआएं ही निकल रही थीं। वहीं संस्था के सदस्य नीरज जुमनानी ने बताया कि उनके संस्था द्वारा गरीब, असहाय लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान किया जाता है। जिसके तहत जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास के गरीबों में देकर असहाय वर्गों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सके। कंबल वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने भी इस दौरान बुजुर्गों को साल, चप्पल और बच्चों को चाकलेट, कॉपी- कलम भेंट किया तथा लोगों को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा नाश का जड़ है जिससे घरेलू कलह के साथ अप्रत्याशित घटनाएं घटित होती है। यदि नशा करने वाला परिवार का सदस्य नशे से दूर रहता है तो इससे परिवार के साथ समाज सुधरता है। इसलिए नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा न करने प्रेरित करें ताकि एक स्वच्छ समाज का आगाज हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भावनानी एवं आभार व्यक्त सरपंच भँवर सिंह उइके ने किया। इस दौरान शांता फाउंडेशन परिवार के नेहा पांडेय व साथी के अलावा जितेंद्र माटे, आशीष जायसवाल, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, पत्रकार सुरेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे