डौंडी ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला में 43 के किसानों को फसल बीमा का मिला लाभ
बालोद :- कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ग्राम भर्रीटोला-43 में धान असिंचित के 149 कृषकों को फसल कटाई परिणाम के आधार पर दावा राशि 24,76,823.29 रूपये एनईएफटी के माध्यम से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर दर्ज किये गये बैंक खाता नंबर पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया रायपुर के द्वारा भुगतान किया गया है। 01 कृषक को धान सिंचित फसल कटाई प्रयोग के परिणाम थ्रेसहोल्ड उपज 3921 किलोग्राम से वास्तविक उपज 4413.69 किलोग्राम अधिक प्राप्त होने के कारण दावा राशि की पात्रता नहीं बनती है। किसी भी कृषक को अपने बैंक खाता का अद्यतन स्टेटमेंट नही होने के कारण बीमा राशि प्राप्त होने की जानकारी नही हो पा रही है। उप संचालक कृषि ने ग्राम भर्रीटोला-43 के किसानों से अपील की हैै कि कृपया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, दल्लीराजहरा में अपना बैंक खाता प्रिंट के माध्यम से इन्द्राज करावें। इससे फसल बीमा दावा राशि की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
0 Comments