बुड़बुड़ मे राजस्व विभाग, एवं एसईसीएल के संयुक्त टीम के साथ लगाया गया समाधान शिविर*
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
कोरबा पाली / एसईसीएल की सरायपाली कोयला खदान से प्रभावित ग्राम पंचायत बुडबुड में ऐसा ही एक समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में बुडबुड व तालापार, राहाडीह, टेवापारा के ग्रामवासी भारी संख्या में पहुंचे थे जिसमें जाति ,निवास,आमदनी सहित फोती नामांतरण, वारिशनामा, मुआवजा राशि, रकबा, खसरा,पर्ची त्रुटि सुधार, आदि राजस्व समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पाली एसडीएम मनोज, खाण्डे, तहसीलदार तारा सिदार, नायब तहसीलदार नरेन्द्र कंवर,secl सब एरिया मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौहान ,सरपंच हरेली बाई बिझवार, सचिव पुनम बैसवाड़े, आर आई नंद किशोर सिंह,पटवारी सीताराम बंजारा, शंकर नाथ साय, हरीश दुबे, ग्राम कोटवार शनिदास, राजू युवा मितान अध्यक्ष जग नारायण बंजारा, प्रमिला यादव, सचिव पदमनी वैष्णव, चंद्रप्रकाश ललित कौरव, , ओपी पटेल, राजगोपाल सिंह, कीर्ति सिंह, जीत लाल बिझवार, गोविंद दास, अमृत लाल, जनीलाल पंच आशुलाल, सुशिला नायक, जमुना बाई, एवं अन्य एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*जाति प्रमाण पत्र बनाने लगा शिविर*
________________________
स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में होने वाली अड़चनों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा शालाओं में ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में आज शिविर का आयोजन भी किया गया।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए जा रहे शिविरों के बावजूद अभिभावक भटकने को मजबूर हैं। क्योंकि इस संबंध में उन्हें पूरी जानकारी का अभाव है अथवा मांगी के दस्तावेज की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इन्हें दूर करने के लिए आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाली में शिविर का आयोजन भी किया गया।
0 Comments