*पाली थाना से स्थानांतरण पर प्रधान आरक्षक को पाली थाना की ओर से दी गई भावभीनी विदाई*
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
कोरबा पाली =पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह राज के पाली से कटघोरा थाना अंतर्गत जडगा चौकी स्थानांतरण पर पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव एवम समस्त स्टाफ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह राज 9.9.1986 के भर्ती के बाद बिलासपुर, कोरबा होते हुए लगभग 38 वर्ष सेवा दिए। इस दौरान पाली थाना में 2 वर्ष सेवा देने के उपरांत उनका स्थानांतरण जड़गा चौकी हुआ। इनके विदाई पर पाली थाना प्रभारी एवं स्टॉप के द्वारा श्रीफल, शाल, पुष्प गुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। थाना प्रभारी के द्वारा कहा गया कि प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह राज पाली थाना में हमेशा पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किये। अब कटघोरा थाना के जटगा चौकी में उनका स्थानांतरण हुआ है। वहां भी वह अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते रहेंगे। तथा साथी पुलिसकर्मियों द्वारा फूल की माला पहनाकर सम्मान किया गया।
थाना स्टॉप प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत अन्य ने उपहार भी प्रदान किये। सभी ने जवाहर सिंह राज के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्थानांतरित प्रधान आरक्षक ने कहा कि यहां मिले प्यार और सहयोग को कभी भूल नहीं पाऊंगा। इस विदाई समारोह में पाली थाना एसआई महेंद्र पांडे, एएसआई विमलेश भगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह राजपूत, हिरावन श्ररोते, रामू कुर्मी, हेमन्त कंवर, लीलाधार कुंवर, आरक्षक, बिजेश कंवर, सुशांत टोप्पो, तेजप्रकाश अजय, शैलेंद्र तंवर, नरेन्द्र नागेश, पुष्पेद साहू, जसपाल श्याम , डेविड निराला, विवेक तिर्की, गीतेश देवांगन, संजय कुमार डिक्सेना, कृष्ण कुमार म. आ .सावित्री कंवर
आदि पाली थाना स्टॉप मौजूद थे।
0 Comments