*खेल हमारे दिनचर्या में हो शामिल शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल आवश्यक : शैलेष सिंह ठाकुर*
नुनेरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई बाजार की टीम रही विजेता, बुडबुड को टीम को उपविजेता का खिताब,
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
कोरबा/पाली =पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नुनेरा में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अमित जांगडे की स्मृति में आयोजित किया गया था,जिसमे विजेता टीम भिलाई बाजार रहा प्रथम पुरस्कार शैलेष सिंह ठाकुर ज़िला महामंत्री कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा प्रदान किया गया,
जिन्होने विजेता टीम भिलाई बाजार को बधाई एवं शुभ कामनाएँ दिए। और साथ ही खेल को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। क्योंकि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास दोनों होता है उन्होने बताया की खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन भी किया है ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की खोज हमारे युवा मितान क्लब के द्वारा किया जा रहा है जिसमें से प्रतिभावान खिलाड़ी ज़िला,प्रदेश एवं देश में ग्रामीण खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे,वही उप विजेता टीम बुडबुड रहा। जिसे द्वितीय पुरस्कार मुकेश श्रोते सरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा द्वारा प्रदान किया गया, मेन आफ द सीरीज कृष्णा अहीर उप सरपंच नुनेरा द्वारा,मेन आफ द मैच परमेश्वर साहू द्वारा एवं विशेष सहयोग राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष कादीर हुसैन द्वारा प्रदान किया गया ,विशिष्ट अतिथियों में सुकृता जयराम गोंड सदस्य जनपद पंचायत पाली,तानूँ सिंह मरावी सरपंच बांधाखार,गनी मेमन,टुम्पाल अहीर,धनेश्वर साहू,राम खीलावन तिवारी,प्रकाश तिवारी, समिति के पदाधिकारी शोहेल मेमन,हरीश यादव,राहुल अहीर,यशवन्त कोराम,दानेन्द्र तवर,लक्ष्मण सारथी उपस्थित रहे।
0 Comments